Sunday, 23 August 2009

सदाबहार गढ़वाली और कुमौनी गीतों की झलक

प्यारे दोस्तों यहं पर मैंने अपने उन दोस्तों की दास्तान के बारे मैं दो सनद लिखे है , जो की अपने सब कुछ त्याग देते हैं अपने और अपने परिवार के लिए , और चले जाते है दूर परदेश ,

दुरु पर्देशु छौहोंमैं !!! इस सब्द को सुनकर , हर उस परदेसी का रोम रोम खड़ा हो जाता है , जिसने इस पापी पेट के लिए , अपने ,घर बार सब कुछ , अपने माँ बाप भाई बहिन और गाँव गलियों और देश को त्याग रखा है ,और कुछ पल ऐसे होते हैं कि सब कुछ भूल जाने के बाद भी अपनों और अपने गाँव गलियों ,और माँ बाप भाई बहिनों कि याद आ ही जाती है और शादी होने के बाद भी कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपनी पतनी को शाथ नहीं ले जा सकते हैं , जानकर सायद कोई भी नही ले जाते हैं , आदमी कि अपनी अपनी परेसानी होती ,जिससे उसको , उसको अपने बीबी बच्चों को घर छोड कर परदेश जाना पड़ता है ,क्यूं ये हम जैसे लोगों के शाथ ही होता है
ये विशेष कर गढ़वाल उत्तराँचल ले लोगों मैं ज्यादा देखने को मिलता है , चलो यही सायद हमारी किस्मत है और ये पापी पेट भी तो है जो कि इंसान को सब कुछ त्याग करवाता है , चलो कोई बात नहीं है हौंसला बुलंद होना कहिये , एक दिन खुशियाँ जरूर हमारे कदम चूमेगी ,
श्री नरेंदर सिंह नेगी जी ने ये जो गाना गया है सायद हम लोगों के ऊपर सही लागू होता है , उसी गाने की ये पंक्तियाँ मैं यहाँ लिखा रहा हूँ

दुरु पर्देसू छूँ , उम्मा तवे तैं मेरा सुऊं , हे भूली न जेई, चिट्ठी , देणी रई
राजी खुसी छों मैं यख , तू भी राजी रही तख
गौं गोलू मा चिट्ठी खोली , मेरी सेवा सौंली बोली
हे भूली न जेई , चिट्ठी देणी रैइ
घाम पाणी मा न रै तू
याखुली डंडियों न जै तू
दुखयारी न हवे जै कखी ,सरिल कु ख्याल रखी, खानी पैनी खाई
हे भूली न जेई , चिट्ठी देणी रैइ
हुंदा जू पांखुर मैं मा , उड्डी औंदु फुर तवे मा
बीराना देस की बात , क्यच उम्मा मेरा हात , हे भूली न जेई , चिट्टी देणी रैइ
दुरु पर्देसू छुओं , उम्मा तवे तै मेरा सों , हे भूली न जेई , चिट्ठी देणी रैइ , चिट्ठी देणी रैइ

हम उत्तरांचली होकर भी क्यों अपनी भाषा का प्रयोग नहीं करते ?

मेरे प्यारे साथियों ये आप सभी लोग जानते हैं कि:-हम लोग उत्तरांचली होकर भी हम अपनी भाषा मैं बात नहीं करते हैं और न ही उत्तरांचली भाषा का प्रयोग करते हैं!

साथियों भारत विभिन्नताओ का देश है यहाँ करीब -२ हर राज्य की भाषा एव संकृति अलग-२ है फिर भी भारत एक है ! आमतौर से हम देखते जब भी किसी भी राज्य के लोग देश की किसी भी हिस्से भी मिलते है वे अपनी ही भाषा में बात करने में सरम महसूश करते है !

परन्तु उत्तराखंडईयो मे यह कम देखा गया है लोग अपनी भाषा जानने के बाद भी आपस अपनी भाषा मे बात नहीं करते है !यहाँ तक को उत्तराखंडी कार्यकर्म में भी अपनी भाषा नहीं बोली जाती है ! हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है हमे इसका सम्मान करना चाहिए !परन्तु क्षेत्रीय भाषाओ का भी अपना महत्व है !

उत्तराखंड में देखा गया वोट मागने के लिए जो राजनीतिक पार्टियों के नेता भी अपनी भाषा में भाषण नहीं देते है ! और न ही कभी अपने भाषा का प्रयोग करते हैं और अगर देखा जाय तो भारत के अन्य राज्यों मैं सभी सरकारी काम काज भी उस राज्य मैं बोली जाने वाली भाषा मैं ही होते हैं!लेकिन हमारे उत्तराखंड मैं ऐसा नहीं है !आप सभी साथियों से निवेदन है कि आप अपने अपने विचार रखें

अपनी बोली बोलने में शरम करने या झिझकने की कोई जरूरत नही... अगर आपको नही भी आती है तो कोशिश करें. गढवाली या कुमाऊंनी हिन्दी से काफी हद तक समान है.यह सही बात है कि उत्तराखण्ड की नई पीढी, खासकर शहरों की युवा पीढी अपनी बोली भाषा से दूर होती जा रही है लेकिन ऐसा नही है कि हमारी भाषा खत्म होती जा रही है... इन्टरनेट के माध्यम से जुङ रहे सैकङों लोग गढवाली-कुमांउनी सीखने का प्रयास कर रहे हैं.

परिवार का माहौल भाषा ज्ञान के लिये सबसे महत्वपूर्ण है, जिस घर में अभिवावक ही अपनी बोली नही बोलेंगे, या बच्चों को सिखाने की कोशिश नही करेंगे उस घर के बच्चे कैसे अपनी दुदबोली सीख पायेंगे?"कोस-कोस पर बदले पानी, चार कोस पर वाणी" वाली बात भी कुछ हद तक सही है.

लेकिन काली कुमाऊं के किसी गांव में रहने वाला आदमी अपने सोर (पिथौरागढ) या गंगोलीहाट के रिश्तेदार से तो हिन्दी में बात नही करता, जबकि तीनों जगह की बोली में कई विभिन्नतायें हैं. तो कोशिश करने पर हम किसी भी उत्तराखण्डी से अपनी ही बोली में बात जरूर कर सकते हैं. तो फिर देर किस बात की है, बेहिचक गढवाली-कुमांउनी बोली का प्रयोग करिये !